नमन है उन वीरों को हो गए जो कुर्बान
हँसते हँसते देश की खातिर दे दी जिन्होंने जान
रानी झाँसी भगत सिंह और नेता सुभाष
मंगल पांडे तात्या टोपे और अश्फाख उल्लाह खान
नमन है उन वीरों को हो गए जो कुर्बान
किस किस का मैं नाम गिनाऊं कैसे हुए कुर्बान बताऊँ
भरी जवानी में जो आये मातृभूमि के काम
नमन है उन वीरों को हो गए जो कुर्बान
पहन बसंती रंग का जामा वन्दे मातरम गा के गाना
हँसते हँसते फंसी चढ़ गए बढाई देश की शान
नमन है उन वीरों को हो गए जो कुर्बान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें