गुरुवार, 14 अप्रैल 2011

मै सपनो का सौदागर

सुला कर गमो को सीने में तुम्हे हस्साने आया हूँ,
मै सपनो का सौदागर तुम्हे ख़वाब दिखने आया हूँ .
आट्टा महँगा दाल भी महेंगी जान हुई पर सस्ती है,
महगाई के इस दौर में चाय भी फिक्की लाया हूँ.
मै सपनो का सौदागर तुम्हे ख़वाब दिखने आया हूँ
हाथ भी खाली जेब भी खाली सुना दशहरा फिक्की दिवाली
पीले सूखे चेहरों पर गुलाल लगाने आया हूँ
मै सपनो का सौदागर तुम्हे ख़वाब दिखने आया हूँ
लोग तो करते दो दो शादी जाने कैसे संभालेंगे
एक बार ये लड्डू खाकर मै पछताने आया हूँ
मै सपनो का सौदागर तुम्हे ख़वाब दिखने आया हूँ
चारा और बोफोर्स तो अब पुराने हो गए ,
ए राजा के राज मे आदर्श घोटाले लाया हूँ.
मै सपनो का सौदागर तुम्हे ख़वाब दिखने आया हूँ
मात पित्ता के चरणों मे जन्नत बक्शी कुदरत ने
आँगन मे सीचो ये बरगद ये समझाने आया हूँ
मै सपनो का सौदागर तुम्हे ख़वाब दिखने आया हूँ

कोई टिप्पणी नहीं: